Q. अविका कवच योजना कब शुरू की गई थी?
Answer:
2004
Notes: अविका कवच योजना 2004 में शुरू की गई थी| इस योजना के तहत भेड़ों का जीवन बीमा शुरू किया गया था| इस योजना के तहत पशुपालक को भेड़ की अकाल मृत्यु होने के साथ अन्य हादसे होने पर बीमा की राशि दी जायेगी| इसमें भेड़ की स्थाई पूर्ण विकलांगता भी शामिल है| इस योजना में एक परिवार कुल 50 भेड़ों का बीमा करवा सकता है|