पूर्व सीआरपीएफ और आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को अगस्त 2025 में डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र (NSA) नियुक्त किया गया है। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह दिसंबर 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में करीब 30 साल तक कार्यरत रहे और बाद में आईटीबीपी व सीआरपीएफ का नेतृत्व किया। अब वे आंतरिक मामलों का जिम्मा संभालेंगे। पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना एडिशनल NSA हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ