Q. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) किस दिन मनाया जाता है?
Answer:
8 सितंबर
Notes: भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने के लिए 1 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक साक्षरता सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यूनेस्को 8 सितंबर 2023 को 'Promoting literacy for a world in transition: Building the foundation for sustainable and peaceful societies' विषय के तहत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाएगा।