Q. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, तेज़ भुगतान में वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में कौन सा देश उभरा है?
Answer: भारत
Notes: हाल ही में IMF ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के ज़रिए भारत को तेज़ भुगतान में वैश्विक नेता माना है। जून 2025 में UPI ने 18.39 अरब लेन-देन के माध्यम से ₹24.03 लाख करोड़ प्रोसेस किए, जो पिछले साल की तुलना में 32% अधिक है। UPI अब भारत के 85% डिजिटल लेन-देन और दुनिया के लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स में योगदान देता है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.