Q. "The Audacity of Hope" के लेखक कौन हैं?
Answer: बराक ओबामा
Notes: "The Audacity of Hope" किताब बराक ओबामा ने लिखी है। वह 2009 से 2017 तक अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे। यह पुस्तक 2006 में प्रकाशित हुई और ओबामा की राजनीतिक छवि व विचारों को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। इसमें उन्होंने अमेरिका के लिए अपनी दृष्टि, नीतिगत प्रस्ताव और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए हैं। यह किताब उनकी राजनीतिक सोच और अमेरिका के भविष्य को लेकर उनकी आकांक्षाओं की झलक देती है। यह बेस्टसेलर बनी और राजनीतिक साहित्य में महत्वपूर्ण मानी जाती है।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।