Q. SFF किस मंत्रालय के तहत काम करता है? Answer:
कोई नहीं
Notes: स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) की स्थापना 14 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के बाद हुई थी। यह कैबिनेट सचिव के नियंत्रण में काम करता है और RAW की सहायता करता है। इसे एस्टैब्लिशमेंट 22 के नाम से भी जाना जाता है।