Q. R9X हेलफायर मिसाइल, जिसे निंजा बम भी कहा जाता है, किस देश से संबंधित है?
Answer:
अमेरिका
Notes:
- अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने ड्रोन हमलों में एक विशेष मिसाइल का इस्तेमाल किया जो विस्फोट नहीं करती बल्कि चाकू की तरह ब्लेड को रिलीज़ करती है।
- अमेरिकी ड्रोन हमलों को हेलफायर मिसाइल का उपयोग करके अंजाम दिया गया। हेलफायर मिसाइल के कई प्रकार हैं। R9-X को 'निंजा' बम भी कहा जाता है।
- इसका वजन करीब 45 किलो है और इस मिसाइल को हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट और हमवीज़ से भी लॉन्च किया जा सकता है। इन मिसाइलों की रेंज 500 मीटर से 11 किमी तक होती है।
- अमेरिकी सेना ने एक के बाद एक दो ड्रोन हमले किए हैं। अमेरिका ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (IS) के अफगान सहयोगी ISIS-खोरासन को निशाना बनाया।