डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे साइबर खतरों में इजाफा हो रहा है और भुगतान सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। QNA 4 मार्च 2025 को मुंबई में Payment Security Summit और Awards - India का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं को एक मंच पर लाकर सुरक्षित डिजिटल वाणिज्य को बढ़ावा देना है। QNA एक दशक पुराना इवेंट ऑर्गेनाइज़र है, जो व्यावसायिक आयोजनों के आयोजन में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी