8 जुलाई 2025 को एनटीपीसी सिम्हाद्री ने आंध्र प्रदेश के परवाड़ा, अनकापल्ली में अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। यह भारत का पहला तटीय आधारित ताप विद्युत संयंत्र है, जो आंध्र प्रदेश में स्थित है। संयंत्र ने 100% राख उपयोग हासिल किया है और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। साथ ही, यह समुदाय के विकास में भी अहम योगदान देता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ