हाल ही में भारतीय सेना का दल भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नोमैडिक एलीफैंट' के 17वें संस्करण के लिए रवाना हुआ। यह अभ्यास 31 मई से 13 जून 2025 तक मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में आयोजित होगा। नोमैडिक एलीफैंट हर साल बारी-बारी से भारत और मंगोलिया में होता है। पिछला संस्करण जुलाई 2024 में मेघालय के उमरोई में हुआ था। इस बार भारत की ओर से अरुणाचल स्काउट्स बटालियन के 45 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। मंगोलिया की तरफ से स्पेशल फोर्स यूनिट के 150 सैनिक शामिल हो रहे हैं। इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के तहत अर्ध-शहरी और पर्वतीय क्षेत्रों में संचालन की क्षमता को बेहतर बनाना है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी