International Chess Day हर साल 20 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन 1924 में FIDE (इंटरनेशनल चेस फेडरेशन) की स्थापना की याद में मनाया जाता है। 2025 में FIDE ने 'Year of Social Chess' पहल शुरू की, जिसका उद्देश्य शतरंज को समावेशन, शिक्षा, सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बढ़ावा देना है। 2025 का थीम है “Every Move Counts.”
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ