Q. District Disability Rehabilitation Centre (DDRC) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?
Answer:
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Notes: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने वर्चुअली 9 मॉडल 'District Disability Rehabilitation Centre (DDRC)' का उद्घाटन किया, पिछले बीस वर्षों से दिव्यांग जनों को प्रभावी पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए DDRCs की स्थापना की गई थी।