Q. Broadcasting Infrastructure and Network Development (BIND) योजना का परिव्यय कितना है?
Answer:
2500 करोड़ रुपए
Notes: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना 'Broadcasting Infrastructure and Network Development (BIND)' के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। BIND योजना का उद्देश्य सार्वजनिक प्रसारक 'प्रसार भारती' यानी ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (डीडी) में आधुनिकीकरण लाना है। 2025-26 तक की समयावधि के लिए इस योजना का परिव्यय 2,540 करोड़ रुपये है।