Defence Research and Development Organisation (DRDO)
हाल ही में DRDO और भारतीय वायु सेना ने Astra मिसाइल का सफल परीक्षण किया। Astra एक स्वदेशी BVRAAM है, जिसे DRDO ने विकसित किया है। इसमें भारत में विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर लगा है और इसे Su-30 Mk-I लड़ाकू विमान पर तैनात किया गया है। इसकी रेंज 100 किलोमीटर से अधिक है और इसमें उन्नत मार्गदर्शन व नेविगेशन सिस्टम हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ