Q. Artificial Intelligence and Robotics Technology Park (ARTPARK) किस संस्थान में लॉन्च किया गया है?
Answer: IISc बेंगलुरु
Notes: Artificial Intelligence and Robotics Technology Park (ARTPARK) बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में लॉन्च किया गया है। ARTPARK को 230 करोड़ रुपये के सीड फण्ड के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें से 170 करोड़ रुपये केंद्र और शेष राशि का कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसका उद्देश्य AI और रोबोटिक्स में नवाचारों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, गतिशीलता, बुनियादी ढांचे, कृषि और साइबर सुरक्षा में उपयोग करना है।