Q. राममुकन्द दास का छत्ता (बीरबल का छत्ता ) नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण राय मुकन्द दास ने हरियाणा के किस शहर में करवाया था?
Answer: नारनौल
Notes: नारनौल की घनी आबादी के बीचए यह ऐतिहासिक स्मारक शाहजहां के शासनकाल के दौरान नारनौल के दिव्य राय मुकुंद दास द्वारा बनाया गया था। यह स्मारक नारनौल के मुगल ऐतिहासिक स्मारकों में से सबसे बड़ा है। इमारत के अंदर से पानी की निकासीए फव्वारे की व्यवस्था और भूमिगत मंजिल में प्रकाश और पानी की निकासी देखी जा सकती है। इस पांच मंजिला इमारत की संरचना वर्ग हैए जिसमें एक बड़ा वर्ग है। विशाल पत्थर के खंभेए दरबार हॉल और इमारत के विशाल बरामदे और सीढ़ियों और छतरियां अद्वितीय नमूने हैं