थारी पेंशन थारे पास के तहत सरकार ने पेंशनधारकों के लिए पोर्टल बनाया है। इसमें एक क्लिक पर पेंशनधारक अपने पेंशन के खाते की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। पेंशन लाभार्थी पोर्टल पर अपने पेंशन आईडी भरकर खाते में पिछले एक साल का विस्तृत ब्यौरा देख सकेंगे उसका प्रिंट भी प्राप्त कर सकते है।