Q. हरियाणा में भाड़ावास का युद्ध कब हुआ था?
Answer:
1789 ई.
Notes: हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के दक्षिण में लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित भाड़ा वास गांव सन 1808 से लेकर सन् 1816 तक गुड़गांव जिले का मुख्यालय रह चुका है। इस गांव के निर्धन 12 मार्च, 1789 को दिल्ली के सम्राट शाह अलार्म द्वितीय (1759-1806) और उसके बागी अधिकारी नजफ कुली खान के बीच युद्ध हुआ था। जब मुगल बादशाह की सेनाएं हार गई थी तब बेगम समरू ने कमान संभाली और अपने साहस व सूझ-बूझ से बाजी पलट कर सारे भारत में अपना लोहा मनवा दिया था।