Q. हिसार व करनाल में प्रमुख रूप से किस प्रकार का खनिज पाया जाता है?
Answer:
शोरा
Notes: पोटैशियम नाइट्रेटएक रासायनिक यौगिक है जिसका अणुसूत्र KNO3 है। इसे 'साल्टपीटर' भी कहा जाता है। यह एक आयनिक लवण है। पोटैशियम नाइट्रेट, 'शोरा' नामक खनिज के रूप मिलता है और नाइट्रोजन का प्राकृतिक ठोस स्रोत है। नाइट्रोजन से युक्त बहुत से यौगिकों को सामूहिक रूप से 'शोरा' कहते हैं पोटैशियम नाइट्रेट उनमें से एक है।हिसार व करनाल में प्रमुख रूप से यह खनिज पाया जाता है