हाल ही में नीति आयोग ने “A Roadmap for Strengthening State Science and Technology (S and T) Councils” रिपोर्ट जारी की है, जिसका उद्देश्य भारत में विकेंद्रीकृत नवाचार को बढ़ावा देना है। यह रिपोर्ट राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषदों को स्थानीय विकास की जरूरतों के अनुरूप मिशन-आधारित संस्थाओं में बदलने पर बल देती है। इसे क्षेत्रीय विचार-विमर्श, राष्ट्रीय कार्यशाला और बहु-हितधारक सहभागिता के जरिए तैयार किया गया।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ