Q. 9वीं शताब्दी में संकलित आदि पुराण निम्नलिखित में से किसकी जीवनी है? Answer:
ऋषभ
Notes: 9वीं शताब्दी में संकलित आदि पुराण जैन धर्म के संस्थापक ऋषभ की जीवनी है जिन्हें आदिनाथ भी कहा जाता है। ऋषभ आदिनाथ (प्रतीक-बैल) पहले तीर्थंकर थे और महावीर (प्रतीक-सिंह) अंतिम तीर्थंकर थे।