Q. 618 ईस्वी में किस शासक ने हर्षवर्धन को हराया था? Answer:
पुलकेशिन द्वितीय
Notes: ऐहोल शिलालेख के अनुसार चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय ने 618-619 ईस्वी में नर्मदा नदी के तट पर हर्षवर्धन को पराजित किया था। इसके बाद पुलकेशिन और हर्षवर्धन के बीच संधि हुई, जिसमें नर्मदा नदी को उनकी सीमाओं का निर्धारण करने वाला रेखांकित किया गया।