12वां विश्व सरकार शिखर सम्मेलन दुबई, यूएई में 10 फरवरी 2025 को शुरू होकर 13 फरवरी 2025 तक चलेगा। इसमें वैश्विक नेता, विशेषज्ञ और निर्णयकर्ता सरकारों के भविष्य को आकार देने के लिए एकत्रित होते हैं । शिखर सम्मेलन का विषय "भविष्य की सरकारों का आकार" है। इसका आयोजन एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा किया जाता है, जिसकी स्थापना 2013 में शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की थी ।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ