Q. 1974 में पोखरण के पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम क्या था? Answer:
Smiling Buddha
Notes: 18 मई 1974 को भारत के पहले सफल परमाणु परीक्षण का कोड नाम Smiling Buddha था। यह परीक्षण राजस्थान में भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण स्थल पर किया गया था। पोखरण-I संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के अलावा किसी अन्य देश द्वारा किया गया पहला पुष्टि किया गया परमाणु परीक्षण था।