Q. 1907 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था?
Answer: डॉ. रास बिहारी घोष
Notes: 1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में गर्म दल और नर्म दल के नेताओं के बीच मतभेद उभर कर आये। गर्म दल के नेता लाला लाजपत राय को अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में थे, परन्तु इस अधिवेशन में रास बिहारी घोष को अध्यक्ष बनाया गया। जिसके कारण गर्म दल के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी।