Q. 1882 में ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित किये भारतीय शिक्षा आयोग, 1882 के चेयरमैन कौन थे?
Answer: डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
Notes: विलियम विल्सन हंटर की अध्यक्षता में हंटर शिक्षा आयोग का गठन किया गया था, इस आयोग ने 1882 में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस आयोग का गठन वाइसराय लार्ड रिपन ने किया था।