Q. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या हुई थी? Answer:
कर्नल रिप्ले
Notes: 10 मई 1857 को मेरठ में 1857 का महान भारतीय विद्रोह खुलकर सामने आया। भारतीय सिपाही दिल्ली की ओर बढ़े और बहादुर शाह जफर को भारत का सम्राट घोषित किया। दिल्ली में ब्रिटिश अधिकारी कर्नल रिप्ले की हत्या उनके ही सैनिकों ने कर दी। जनता ने सैनिकों का स्वागत किया और विद्रोह का समर्थन किया।