Q. 1857 के महान विद्रोह में निम्नलिखित में से किसे पहला शहीद माना जाता है? Answer:
मंगल पांडे
Notes: मंगल पांडे 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही थे। 29 मार्च 1857 को उन्होंने लेफ्टिनेंट बाग और जनरल हेवसन पर हमला करने की कोशिश की। बाद में उन पर आरोप लगा और 8 अप्रैल 1857 को उन्हें फांसी दे दी गई।