Q. 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में मंगल पांडे किस बंगाल नेटिव इन्फैंट्री से संबंधित थे?
Answer:
34
Notes: 1857 के विद्रोह के पहले शहीद, मंगल पांडे 34 बंगाल मूलनिवासी पैदल सेना इकाई के एक भारतीय सिपाही के थे। उसने चर्बी वाले कारतूसों का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया और बैरकपुर में परेड के दौरान अकेले ही हमला किया और ब्रिटिश अधिकारियों को मार डाला। बाद में, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 8 अप्रैल,1857 को बैरकपुर में फांसी दे दी गई। वह जिस रेजिमेंट का था, उसे भंग कर दिया गया और विद्रोह के दोषी सिपाहियों को दंडित किया गया।