Q. 1773 में गठित गवर्नर जनरल की परिषद में कितने सदस्य थे? Answer:
4
Notes: गवर्नर जनरल की परिषद में 4 सदस्य थे। इसे 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट द्वारा गठित किया गया था। इंग्लैंड से आए सदस्य वॉरेन हेस्टिंग्स के विरोध में थे और उन्होंने रोहिला युद्ध की निंदा की थी।