टी. रबी शंकर
हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर श्री टी. रबी शंकर को 16वीं वित्त आयोग (XVIFC) का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है। वे या तो आयोग की रिपोर्ट सौंपे जाने तक या 31 अक्टूबर 2025 तक, जो भी पहले हो, पद पर रहेंगे। यह नियुक्ति श्री अजय नारायण झा के इस्तीफे के बाद हुई है। आयोग का गठन 31 दिसंबर 2023 को हुआ था।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ