27 नवंबर 1001 को पेशावर (आधुनिक पाकिस्तान) के पास सुल्तान महमूद बिन सबुक्तगीन (महमूद गजनवी) की गजनवी सेना और जयपाल की हिंदू शाही सेना के बीच युद्ध हुआ। जयपाल पराजित होकर बंदी बना लिया गया। इस हार के अपमान से आहत होकर बाद में उसने चिता में आत्मदाह कर लिया।
This Question is Also Available in:
English