Q. हुसैन शाही वंश के अंत के बाद बंगाल का शासक कौन बना? Answer:
शेरशाह सूरी
Notes: नुसरत शाह के उत्तराधिकारियों के शासनकाल में बंगाल को हुमायूं के आक्रमण का सामना करना पड़ा। बाद में बंगाल पर शेरशाह सूरी का अधिकार हो गया। शेरशाह सूरी के उदय के साथ ही हुसैन शाही वंश का अंत हो गया।