Q. हुमायूं ने हिंदुस्तान में अपना साम्राज्य खोने के बाद कितने वर्ष निर्वासन में बिताए? Answer:
12 वर्ष
Notes: शेरशाह द्वारा अपने अल्पकालिक सूर साम्राज्य की स्थापना के बाद हुमायूं ने 15 वर्ष निर्वासन में बिताए। इस दौरान शेरशाह की राजधानी दिल्ली थी और हुमायूं निर्वासन में रहा। हुमायूं का पहला शासन 1530 से 1540 तक और दूसरा 1555 से 1556 तक रहा।