Q. हीमोग्लोबिन, क्लोरोफिल, कैल्कोपाइराइट और विटामिन B12 में पाए जाने वाले तत्व क्रमशः इनमें से कौन से हैं__________? Answer:
आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, कोबाल्ट
Notes: हीमोग्लोबिन, क्लोरोफिल, कैल्कोपाइराइट और विटामिन B12 में क्रमशः आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर और कोबाल्ट तत्व पाए जाते हैं।