हाल ही में भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के अध्ययन में असम के काजीरंगा-कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में ढोल (एशियाई जंगली कुत्ता) की वापसी की पुष्टि हुई है। यह संकटग्रस्त प्रजाति लंबे समय से यहां लुप्त मानी जा रही थी और पूर्वोत्तर में आखिरी बार 2011 में नागालैंड में देखी गई थी। इनकी वापसी से वन्यजीव गलियारों के संरक्षण का महत्व उजागर होता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी