Q. हवा द्वारा जमा की गई सामग्री से बना वह कोमल ढलान, जो पेडिमेंट जैसा दिखता है, क्या कहलाता है? Answer:
बजाडा
Notes: बजाडा या बहाडा पवनीय क्रिया से बनने वाले स्थलरूप हैं। ये कोमल ढलान पेडिमेंट जैसे दिखते हैं लेकिन इनका निर्माण हवा द्वारा जमा की गई सामग्री से होता है।