हर्ड्स डीप इंग्लिश चैनल में स्थित 180 मीटर गहरी जलमग्न घाटी है। यह चैनल आइलैंड्स के उत्तर-पश्चिम में यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के बीच स्थित है। यह इंग्लिश चैनल का सबसे गहरा स्थान है। प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटिश सरकार ने इस क्षेत्र का उपयोग रासायनिक और पारंपरिक हथियारों तथा निम्न और मध्यम स्तर के रेडियोधर्मी कचरे के निपटान के लिए किया था।
This Question is Also Available in:
English