Q. स्वर्णिम योजना राजस्थान के कितने जिलों से गुजरती है?
Answer:
7
Notes: स्वर्णिम योजना राजस्थान के 7 जिलों से गुजरती है| स्वर्णिम चतुर्भुज योजना चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोडती है| इस सड़क मार्ग की कुल लम्बाई 694 किमी. है| यह राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर से गुजरती है| यह परियोजना भारत की सबसे बड़ी तथा विश्व की 5वीं सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है| यह परियोजना 2001 में भारत एक तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई थी|