Q. स्वतंत्र उद्यम अर्थव्यवस्था में संसाधनों का आवंटन किसके द्वारा निर्धारित होता है? Answer:
उपभोक्ताओं के खर्च के पैटर्न द्वारा
Notes: स्वतंत्र बाजार अर्थव्यवस्था में संसाधनों का आवंटन स्वतंत्र और आत्मनिर्देशित बाजार शक्तियों की परस्पर क्रिया से होता है। इसका अर्थ है कि क्या उत्पादन किया जाएगा, यह उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता से निर्धारित होता है।