पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने 2024 सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला और पुरुष खिताब जीते। यह सिंधु का 2022 सिंगापुर ओपन के बाद पहला बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) खिताब था, जिससे उनकी खिताबी सूखा समाप्त हुआ। सिंधु ने फाइनल में चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया। टूर्नामेंट 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ था।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ