Q. सूर्य पृथ्वी से कितनी गुना भारी है? Answer:
3,30,000 गुना
Notes: सूर्य सौरमंडल के केंद्र में स्थित सबसे बड़ा पिंड है। यह सौरमंडल के कुल द्रव्यमान का 99.8 प्रतिशत हिस्सा रखता है और इसका व्यास पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है। सूर्य पृथ्वी से 3,30,000 गुना भारी है।