Q. सूरत की संधि निम्नलिखित में से किन शक्तियों के बीच हुई थी? Answer:
रघुनाथ राव और अंग्रेज
Notes: सूरत की संधि 7 मार्च 1775 को रघुनाथ राव और अंग्रेजों के बीच हुई थी। रघुनाथ राव ने खुद को पुणे में पुनः स्थापित करने के लिए अंग्रेजों से मदद मांगी और इसके बदले सालसेत और बसई सौंप दिए।