Q. सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य यंत्र कौनसा है?
Answer:
शहनाई
Notes: सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य यंत्र शहनाई है| शहनाई का निर्माण शीशम की लकड़ी से होता है| इसका आकार चिलम के समान होता है| यह सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य यंत्र माना जाता है| इसे विवाह के समय नगाड़े के साथ बजाया जाता है| प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां थे|