Q. सिरोजिम मिट्टी राजस्थान के किन जिलों में पाई जाती है?
Answer:
पाली, नागौर, जयपुर, अजमेर
Notes: सिरोजिम मिट्टी राजस्थान के पाली, नागौर, जयपुर तथा अजमेर जिलें में पाई जाती है| यह मिट्टी रेट के छोटे टीले वाले भाग में पाई जाती है| इस मिट्टी को धूसर मरुस्थलीय मिट्टी भी कहते है| इस मिट्टी का रंग पीला भूरा होता है| इस मिट्टी के कण मध्यम मोटाई के होते है| इस मिट्टी में नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है, इस कारण इस मिट्टी में उर्वरा शक्ति कम होती है|