Q. सिरमौर रियासत प्रजा मण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
Answer: 1934 ई.
Notes: सिरमौर रियासत प्रजा मण्डल की स्थापना 1934 ई. में की गई थी| चौधरी शेरजंग ने पंजाब में हुए क्रांतिकारी गतिविधियों से प्रभावित होकर एक गुप्त संगठन का गठन किया गया था| इसके प्रमुख नेता श्री चौधरी शेरजंग, शिवानंद रमौल, देविन्द्र सिंह, नहर सिंह, नागिन्द्र सिंह और हरीश चन्द्र थे|