Q. सियाचिन ग्लेशियर के पिघले पानी से निम्न में से कौन सी नदी मुख्य रूप से बनती है _______? Answer:
नुब्रा
Notes: नुब्रा नदी श्योक नदी की सहायक नदी है, जो सियाचिन ग्लेशियर की एक शाखा रिमो ग्लेशियर से निकलती है। यह लद्दाख के उत्तरी भाग में नुब्रा घाटी से बहती हुई पाकिस्तान के स्कर्दू में सिंधु नदी से मिलती है।