Q. सिंगल इन-लाइन मेमोरी मॉड्यूल में कितने पिन होते हैं? Answer:
30 या 72
Notes: SIMM या सिंगल इन-लाइन मेमोरी मॉड्यूल एक प्रकार का मेमोरी मॉड्यूल है, जिसमें रैंडम-एक्सेस मेमोरी होती है। इसे 1980 के दशक की शुरुआत से 1990 के दशक के अंत तक कंप्यूटर में इस्तेमाल किया गया था। इसमें या तो 30 पिन होते हैं या 72 पिन।