सामान्य तापमान पर पारा को छोड़कर सभी धातुएं ठोस होती हैं। यह एकमात्र धातु है जो मानक तापमान और दाब की स्थिति में तरल रहती है। इन परिस्थितियों में केवल ब्रोमीन ही दूसरा तत्व है जो तरल अवस्था में पाया जाता है। कमरे के तापमान और दाब पर पारा न तो आसानी से अन्य परमाणुओं के साथ संयोजन करता है और न ही ठोस बनने के लिए कोई संरचना या जालक बनाता है।
This Question is Also Available in:
English