Q. सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन के तहत उन्नीसवीं सदी के दूसरे भाग में निम्नलिखित में से कौन सा कानून पारित किया गया था? Answer:
अंतरजातीय और अंतरसामुदायिक विवाह को स्वीकृति
Notes: अंतरजातीय और अंतरसामुदायिक विवाह को स्वीकृति 1872 में पारित एक कानून था, जिसमें ऐसे विवाहों को मान्यता दी गई थी। बाल विवाह रोकने के लिए 1929 में शारदा अधिनियम पारित किया गया, जिसके अनुसार 14 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं हो सकता था।